Saturday, November 23, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU Rohtak : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विदेशी उद्योग के प्रतिनिधिमंडल ने...

MDU Rohtak : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विदेशी उद्योग के प्रतिनिधिमंडल ने विजिट किया

Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में विदेशी उद्योग के प्रतिनिधि मंडल ने विजिट कर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही, विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा की प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया।
इस प्रतिनिधि मंडल में ड्यूओ फार्मा के ऑडिट एंड गवर्नेंस विभाग के रामा, ड्यूओ फार्मा की बीडी मैनेजर डॉ. यति, पाब्लो ग्रांडा, लाइव ग्रीन के निदेशक डॉ. कविश कुमार जैन तथा लाइव ग्रीन के सीईओ शशिकांत सी शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से यूएसए, अर्जेंटीना तथा मलेशिया की कंपनियों में एमडीयू विद्यार्थियों के इंटर्नशिप, विद्यार्थी प्रशिक्षण, शोध सहभागिता बारे चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. राजीव के कपूर उपस्थित रहे। निदेशक सीआईएल प्रो. सपना गर्ग ने इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया। इस प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. केके शर्मा की प्रयोगशाला में एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस तथा प्रो बायोटिक्स आदि शोध कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रयोगशाला की सुविधाओं तथा शोध कार्य की सराहना की।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular