Saturday, November 23, 2024
Homeदिल्लीHaryana : चंडीगढ़ में बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन , केंद्र...

Haryana : चंडीगढ़ में बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन , केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार ,प्रशासन को विधानसभा की जमीन के बदले जो इसकी इतनी की जमीन दी जानी है। उसमें जो सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थी वह दूर हो गई है। हरियाणा विधानसभा का चंडीगढ़ में ही नया भवन बने इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किया था ।

केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा भवन बनाए जाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति तो दी थी। लेकिन एनवायरमेंट एवं फारेस्ट क्लीयरेंस का हवाला देकर उस पर विराम लगा दिया। इसके बाद हरियाणा सरकार ने बदलाव के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था।

जिस पर अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन के अनुसार जो जमीन हरियाणा की ओर से पंचकूला एरिया की मिली रही है वह चंडीगढ़ के आईटी पार्क के 123 एकड़ जमीन के साथ लगती है।

अमित शाह ने दी थी प्रस्ताव को मंजूरी

जुलाई 2022 में जयपुर में एनजेडसी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी जा रही है।

बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी। जो मनसा देवी कांप्लेक्स के पास 12 एकड़ जमीन है यह इको सेंसटिव जोन में आती है। जिस पर केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं।जिसके तहत अब जमीन में जो रुकावट थी वह दूर हो गई है अब प्रशासन को आसानी से यह जमीन ट्रांसफर की जा सकती है और प्रशासन भी रेलवे स्टेशन के पास विधानसभा की जमीन हरियाणा सरकार को ट्रांसफर कर देगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular