Thursday, November 14, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU के टैगोर सभागार में आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव, तैयारियां...

MDU के टैगोर सभागार में आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव, तैयारियां शुरू

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तहत 21 व 22 नवंबर को स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) स्थित टैगोर सभागार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस युवा महोत्सव में संगीत एवं लोक कला नृत्य की विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि युवा महोत्सव यादगार बन सकें।

ये बात एसीयूटी अभिनव सिवाच ने युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोंधित करते हुए कहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि युवा महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पेयजल का प्रबंध हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि महोत्सव स्थल के आसपास वाहनों की वजह से जाम की स्थिति न बनने पाए इसके लिए उचित जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंच के अलावा कलाकारों के लिए मंच भी व्यवस्थित ढंग बनाया जाए। इसके साथ ही दर्शक दीर्घा में दर्शकों की बैठने के लिए सही व्यवस्था हो। किसी प्रकार की अव्यवस्था न बनने दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी और एनसीसी द्वारा पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार के साथ-साथ एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड द्वारा अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 से 16 जनवरी 2025 तक मनाने का फैसला लिया है। युवा महोत्सव मनाने का उद्देश्य देश में बहुत सारी लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाने के साथ युवाओं में उनके प्रति जागृति लाना है। जिला से राज्य स्तर पर इस युवा महोत्सव का आयोजन होगा। जिला की विजेता और राज्य की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में भाग लेंगी।

उन्होंने विशेषकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल करने के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और बेहतरीन कार्यक्रमों को युवा महोत्सव में शामिल किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर युवा महोत्सव को एक यादगार बनाने के निर्देश दिए।

युवा महोत्सव में साइंस मेला, लोक नृत्य (ग्रूप), लोक नृत्य (एकल), लोकगीत (ग्रूप), लोकगीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व फोटोग्राफी सहित कुल 10 विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता श्रेणी में राज्य की लोक कला, नृत्य एवं सभ्याचार के संबंध में ग्रूप व एकल प्रस्तुति दी जाएगी। ग्रूप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 13 होगी। एकल नृत्य में प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम पांच होगी। इस श्रेणी में ऐसी लोक परंपरा से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी, जो की लुप्त होने के कगार पर है।

युवा महोत्सव में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु दिनांक 16 जनवरी 2025 को 15 से 29 वर्ष की आयु होनी चाहिए। यह प्रतियोगिता केवल हरियाणा के स्थाई निवासियों के लिए है और इसका पंजीकरण निशुल्क है। जिला स्तर पर 1100 रुपए से 21 हजार रूपए तक के नकद इनाम दिए जाएंगे। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया, आईटीआई से युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी रविंद्र चहल, प्राचार्य रणबीर सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार, युथ कॉर्डिनेटर प्रवीन देशवाल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular