हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है। जानकारी के मुताबिक , सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अब से हर महीने के दूसरे शनिवार (सेकेंड सैटरडे) को अवकाश रहेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि आगामी 9 नवंबर 2024 को सेकेंड सैटरडे के अवसर पर सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में छुट्टी होगी।
शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि राजपत्रित, स्थानीय, या अन्य घोषित अवकाशों के दौरान छात्रों को स्कूल में किसी भी गतिविधि के लिए बुलाना गलत है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अवकाश के दौरान किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में न बुलाया जाए।
यदि किसी विद्यालय द्वारा इन आदेशों की अवहेलना की जाती है तो इसका मामला विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता के लिए संबंधित विद्यालय का प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।