Thursday, November 14, 2024
Homeदेशछठ पूजा पर लोगों को लेकर जा रही ऑटों में धमाका, आठ...

छठ पूजा पर लोगों को लेकर जा रही ऑटों में धमाका, आठ लोग बुरी तरह से झुलसे, पीजीआई में उपचाराधीन

गरिमा टाइम्स न्यूज .रोहतक : छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल समिति के लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन ऑटो से नहर पर छठ घाट के पास जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटों में बाहर से एक रॉकेट आकर घुस गया। उसी ऑटों में गंधक पटास रखा हुआ था। जिसके कारण ऑटों में बैठे आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए। राहगिरों ने ही उन्हें पीजीआई में उपचार के लिए भेजा है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं परिजनों को पता लगने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घायल के परिवार से नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाईपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट पूजा की तरफ जा रहे थे। लेकिन दिल्ली बाईपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से ही एक रॉकेट सीधा ऑटो में आ गिरा। उसी जगह पर एक थैली के अंदर गंधक पटास रखा हुआ था। जिसके कारण उसमें एक दम से धमाका हो गया। ऐसे में ऑटों के अंदर बैठे रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीटी देवी बुरी तरह से झुलस गए। ऑटों के अंदर एक दम से शोर हुआ तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने ही ऑटों के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और पीजीआई में उपचार के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

एक हफ्ता पहले सांपला ट्रेन की बोगी में भी इसी तरह हुआ था धमाका

बता दें कि दिवाली से पहले सांपला के पास जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया था।  धमाके के साथ एक बोगी में आग लग गई। इसमें चार यात्री बुरी तरह से झुलस गए। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल टीम ने सांपला से निकल कर आउटर पर पहुंची ट्रेन में लगी आग पर करीब सवा घंटे बाद काबू पाया था। दिवाली से ठीक पहले हुए इस धमाके की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular