Air Pollution : हरियाणा दिल्ली-एनसीआर की फिजाओं में गुलाबी ठंड की हल्की आहट शुरू हो गई है। वहीं सम्पूर्ण इलाके पर प्रदूषण से आमजन की सांसे अटकने लगी है। कई शहरों में एक्यूआइ खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। सांस के मरीजों के साथ बच्चों, बुजुर्ग को ज्यादा परेशानी हो रही है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में धीरे-धीरे दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलीं सम्पूर्ण इलाके की आवोहवा भी जहरीली हो रही है। दीपावली त्योहारी सीजन पर पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध के बाद भी आतिशबाजी और पटाखे फोड़े साथ ही साथ इनकी आड़ में पाकिस्तान पंजाब हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पराली जलाने की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों अनुसार, हवा तेजी से खराब हो रही है। मंगलवार को हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर 250-375 के बीच दर्ज किया गया है। हालांकि शाम होते होते इसमें केवल हल्का सुधार देखने को मिला। वहीं हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अभी वायु प्रदूषण से राहत के आसार नहीं बन रहे हैं। अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
प्रदूषण के असर से आमजन में सांस और ह्रदय, आंखों, त्वचा, बालों की और मानसिक तनाव की समस्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों और क्रोनिक डिजीज के मरीजों की सांसें अटकने लगी है।
वहीं प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज आंखों और गले में जलन, सांस लेने में दिक्कत, त्वचा में दिक्कत के साथ लोग पहुंच रहे हैं।
वायु प्रदूषण से कैसे बचें- जानें
- घर के अंदर सुरक्षित रहें : दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें- जितना हो सके, घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें, ताकि बाहर की प्रदूषित हवा अंदर न आए।
- एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें : यदि आपके पास एयर प्यूरीफायर है, तो उसे चलाएं। यह हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को कम करने में मदद करेगा।
- घर के अंदर धूम्रपान न करें न करें- स्मोक करने से घर के अंदर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।
- गीले कपड़े का इस्तेमाल करें : दरवाजों और खिड़कियों के पास गीले कपड़े लटकाएं। यह हवा में मौजूद धूल के कणों को सोखने में मदद करेगा।
- सुबह के समय खुले में भारी भरकम एक्सरसाइज और योग करने से बचें।