Tuesday, November 5, 2024
Homeपंजाबपंजाब, मिग-29 फाइटर जेट क्रैश, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई...

पंजाब, मिग-29 फाइटर जेट क्रैश, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

पंजाब, यूपी के आगरा में वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट क्रैश हो गया है। जैसे ही विमान जमीन से टकराया, उसमें आग लग गई। इस बीच पायलट समेत दो लोगों ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। पायलट और उसका साथी विमान से दो किलोमीटर दूर जा गिरे।

बताया जा रहा है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और ट्रेनिंग के लिए आगरा जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार शाम जिले की किरवाली तहसील के सोना गांव में हुआ। तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में आग लग गई। पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और किसी तरह विमान को खाली मैदान में ले आया।

DAP Crisis : अभय चौटाला बोले- सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं

आसमान में फाइटर जेट में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे विमान में फैल गई। विमान को हवा में आग के गोले में तब्दील होता देख ग्रामीण डर गए। लोग चिल्लाने लगे. आसमान में लड़ाकू विमान को आग का गोला बनता देख उसे किसी अप्रत्याशित घटना की आशंका होने लगी।

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अगर यह विमान गांव के किसी घर पर गिरा तो बड़ी जनहानि हो सकती है, लेकिन पायलट ने समय रहते खुद को विमान से अलग कर लिया और पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी। इसके बाद विमान गांव से दूर एक खाली मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुछ ही देर में मौके पर लोग जमा हो गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular