गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड की समय-सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। यह नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा। यानी अब 60 दिन से पहले टिकट की बुकिंग नहीं हो सकेगी।
वहीं अब भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टिकट काउंटर पर एक काउंटर और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
नई व्यवस्था के मुताबिक अब यात्रा से महज 60 दिन पूर्व ही टिकट बुक किया जा सकेगा। अब तक रेलवे यात्रियों को 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा देता था। रेलवे की यह नई व्यवस्था 1 नवंबर 2024 से लागू होने जा रही है। हालांकि, 31 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अभी ट्रेनों के टिकटों बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, ऐप के अलावा रेलवे के बुकिंग काउंटर से होती है। पहले ट्रेन टिकटों से जुड़े 120 के इस विंडो को यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से तय किया गया था। ताकि वो एडवांस में अपना टिकट बुक करवा सके। लेकिन ट्रेन कैंसिल होने की स्थिति में यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विंडो को 120 दिनों से 60 दिन कर दिया है। रेलवे ने यह भी साफ किया कि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन पहले तक ट्रेन टिकट एडवांस में बुक करने से जुड़े नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।