Tuesday, December 3, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाअनिल विज बोले- हमारी और कांग्रेस की सोच में अंतर है,...

अनिल विज बोले- हमारी और कांग्रेस की सोच में अंतर है, इनको चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया

अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस देश को वापस ही लेकर जाना चाहती है और हम देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं और ये उनकी (कांग्रेस) सोच और हमारी सोच में अंतर है। वहीं, श्रम मंत्री अनिल विज ने हस्तक्षेप करते हुए आज अंबाला के जीटी रोड पर स्थित एक प्राईवेट फैक्टरी के श्रमिकों को उनका बोनस तथा ओवरटाईम दिलवाकर एक प्रकार से दीवाली का उपहार देने का कार्य किया है।

विज मीडिया कर्मियों के द्वारा कांग्रेस की सभी शिकायतों को चुनाव आयोग द्वारा खारिज करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

चुनाव आयोग ने इनकी (कांग्रेस) सिलेसिलेवार एक-एक शिकायत का जवाब दे दिया

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘झूठ की बुनियाद पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में अपनी दरखास्त दी थी, और कांग्रेस का चरित्र भी है कि जब ये चुनाव हारते हैं, तब ईवीएम को दोष देते हैं, तथा जब जीतते हैं तब इनको ईवीएम याद नहीं आती। अब हरियाणा में भी ये जिन सीटों से हारे हैं, वहां कह रहे हैं ईवीएम खराब हैं और ये जहां से जीते हैं वहां क्यों नहीं कहते कि ईवीएम खराब है’’। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘जहां से कांग्रेसी जीते हैं वहां रिजाईन दो और दोबारा चुनाव लड लो। इसलिए चुनाव आयोग ने इनकी (कांग्रेस) सिलेसिलेवार एक-एक शिकायत का जवाब दे दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि बिना वजह इस प्रकार की बातें नहीं उठानी चाहिए क्योंकि इससे माहौल खराब होता है’’।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के 99 प्रतिशत ईवीएम मशीन चार्ज होने के बारे दिए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘वो अपनी इंजीनियरिंग बता रहे हैं, हो सकता है कि वो (कांग्रेस) अपने राज/कार्यकाल में खोल-खोलकर देखते होंगें। उन्होंने कहा कि ‘‘मशीनें देने का एक तरीका है, जब चुनाव आयोग मशीनें जारी करता हैं तब सारी पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है और उनको दिखाया जाता है। पोलिंग स्टेशन पर जब मशीनें शुरू की जाती हैं, तब पोलिंग एजेंटों को मशीनें चलाकर दिखाई जाती हैं जिसमें वोटें भी डालकर दिखाई जाती हैं ये तब भी ऐतराज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इनकी (कांग्रेस) ऊपर से लेकर नीचे तक मूर्खों की टीम हैं। ये तब क्यों नहीं देख सकें कि बैटरी का चार्ज कितना है। इनका तो एक रोने का तरीका है हाय ईवीएम हाय ईवीएम हाय ईवीएम।

उन्होंने कहा कि ‘‘जब ये (कांग्रेस) कर्नाटक में जीते तब शोर नहीं किया और जब ये (कांग्रेस) हिमाचल प्रदेश में जीते तब शोर नहीं किया। पंजाब में आम आदमी पार्टी जीती तब किसी ने नहीं कहा कि ईवीएम खराब है।

श्रम मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप से प्राइवेट फैक्टरी के श्रमिकों को मिला बोनस तथा ओवरटाइम  

इधर, विज से अंबाला की एक प्राइवेट फैक्टरी के लगभग 400 से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर मिले और श्रम मंत्री को बताया कि काफी समय से ओवरटाइम व बोनस फैक्टरी प्रबंधन ने उनका रोका हुआ है। परंतु श्रम मंत्री के हस्तक्षेप से आज इन सभी श्रमिकों को उनका बोनस और ओवरटाइम प्रदान करने की कवायद आरंभ हो गई। जैसे ही यह फैसला हुआ उपस्थित सभी श्रमिकों ने अनिल विज जिंदाबाद-अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

श्रमिकों ने कहा- वे सभी श्रम मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं

इस मौके पर श्रम मंत्री अनिल विज से मिलने आए श्रमिकों ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए वे सभी श्रम मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं क्योंकि उनके हस्तक्षेप से आज उन्हें बोनस दिया जा रहा है और आने वाली 7 नवंबर को उन्हें लंबित ओवरटाइम की अदायगी भी कर दी जाएगी। इसी प्रकार, उनका वेतन भी समय पर मिल गया है। इसके साथ खुशी प्रकट करते हुए उपस्थित सभी श्रमिकों ने ‘‘भाई अनिल विज जिंदाबाद’’ के नारे लगाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular