गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दावा किया है कि इस बात के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि दिवाली पर किसी भी हालत में बिजली कट नहीं लगेंगे। चार नंवबर तक कोई कट नहीं लगेगा और इमरजेंसी के लिए अलग से टीम भी तैनात रहेगी। वहीं दीपावली के दिन 50 से लेकर 60 लाख यूनिट तक ही बिजली की खपत आएगी। कंट्रोल रूम में भी शिकायत के लिए अलग से टीम तैनात की गई है।
बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर तकनीकी कारणों या किसी फॉल्ट की वजह से किसी इलाके में बिजली जाएगी तो तुरंत वहां दूसरे फीडर से सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसी कड़ी में रेलवे रोड फीडर को किला रोड बाजार फीडर से कनेक्ट किया गया है। मॉडल टाउन फीडर को मेडिकल मोड़ फीडर से जोड़ा गया है। जल्द से जल्द फॉल्ट ठीक हो, इसका भी इंतजाम किया गया है।
राजीव गांधी विद्युत भवन में एक एसडीओ की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई जाएगी। शाम छह से सुबह छह बजे तक उनके साथ पूरी टीम तैनात रहेगी। तीनों सब-डिवीजन में भी टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी। बिजली सप्लाई में समस्या की शिकायत आने पर पहले सब-डिवीजन की टीम मौके पर जाएगी।
अगर वह टीम किसी एक शिकायत निपटाने के लिए मौके पर व्यस्त होगी और इसी बीच दूसरी शिकायत आती है तो सब-डिवीजन की टीम वहां पहुंचेगी। उन्होंने दावा किया कि त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
दिवाली पर इंडस्ट्रीयल एरिया बंद होने के कारण आएगी बिजली की कम खपत
दिवाली पर सभी कर्मचारियों की छुटि्टयां हो जाती है। ऐसे में इंडस्ट्रीयल एरिया भी बंद रहने के कारण बिजली की खपत काफी कम आएगी। क्योंकि बिजली की सबसे ज्यादा खपत इंडस्ट्रीयल एरिया में ही होती है। अन्य छोटे मोटे कारखाने भी बंद रहने के कारण बिजली की खपत काफी कम आएगी।