जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में महेश आर्य व चोबे आर्य पुत्रान बिसम्बर आर्य वासी अजनी जिला बरेली यूपी को गिरफ्तार कर 500 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को अपराध अन्वेषण शाखा-1प्रभारी के मार्ग-निर्देश में पीएसआई जसबीर सिंह, मुख्य सिपाही पवन कुमार, संदीप कुमार एसपीओ गुरदेव सिंह गाड़ी चालक ईएचसी बलविन्द्र सिंह की टीम सेक्टर-10 मार्केट थानेसर मे मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि महेश आर्य व चोबे आर्य पुत्रान बिसम्बर आर्य वासी अजनी जिला बरेली यूपी अफीम बेचने का काम करते है। जो आज भी अपने गांव से अफीम लेकर नया बस अड्डा थानेसर जिला कुरुक्षेत्र पर बेचने के लिये आएगे। यदि बस अडडा के पास निगरानी करके दोनों को काबू किया जाये तो उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है।
सूचना पर पुलिस टीम ने नया बस अड्डा थानेसर के पास निगरानी रखनी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को दो डके बस अड्डे के तरफ से आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम ने रोककर नामपता पूछने पर उसने अपना नाम महेश आर्य व चोबे आर्य पुत्रान बिसम्बर आर्य वासी अजनी जिला बरेली यूपी बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी नायब एईटीओ सतवीर सिंह को बुलाया गया।
पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 500 ग्राम अफीम बरामद हई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक सुदेश कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया।