कुरुक्षेत्र। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत जिला मुख्यालय, तहसील, उपमंडल कार्यालयों में तैनात 132 कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए है। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता तरीके से की गई है। रेंडमाइजेशन के तहत बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त, डीआरओ, डीआईओ, डीआईटीएस व अन्य सम्बन्धित स्टाफ मौजूद रहा।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि जिला मुख्यालय, तहसील, उपमंडल कार्यालयों में तैनात स्टाफ जिसमें लिपिक, कम्पयूटर आप्रेटर, कम्प्यूटर सहायक व अन्य का डाटा अपलोड है, रेंडमाइजेशन के तहत सभी कर्मचारियों का स्थानांतरण पारदर्शी तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शिता तरीके से इस कार्य को किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नई पहल यानी रेंडमाइजेशन से सरकारी कार्यों में पब्लिक के जो कार्य होते है उसमें और पारदर्शिता आएगी। उपायुक्त ने बताया कि उनका प्रयास है कि सरकारी कार्यालय में जो भी आमजन अपने कार्य के लिए आते है जिनमें विशेषकर पब्लिक डीलिंग सीट जिसमें आरसी, रजिस्ट्रेशन, बर्थ रजिस्ट्रेशन, रिहायशी प्रमाण पत्र, मैरिज रजिस्ट्रेशन या अन्य कार्य होते है, उसे करवाने में लोगों को सुगमता हो। अक्सर देखने में आता है कि जो कर्मचारी लम्बे समय से पब्लिक डीलिंग सीट पर होता है उस पर आमजन के कार्यों में देरी होने की बात भी सामने आती है। उनका प्रयास है कि सभी लोगों के कार्य पारदर्शिता व समयबद्ध तरीके से हो, उसी कड़ी के तहत रेंडमाइजेशन के तहत कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण के तहत 58 लिपिक व 77 कम्पयूटर आप्रेटर शामिल है। इन सभी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से जहां पर उनका स्थानांतरण किया गया है, वहां पर चार्ज लेने के भी निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि जिन कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है, उन्हें अगले 6 महीने के बाद फिर से बदल दिया जाएगा। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत जिन कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है, वह 6 महीने तक ही नियुक्त होंगे, उसके बाद उनका स्थानांतरण फिर से किया जाएगा। इस प्रक्रिया का फायदा यह होगा कि कोई भी कर्मचारी लम्बे समय तक एक ही सीट पर नहीं रह सकेगा। सरकारी कार्यों में और पारदर्शिता आ सकेगी।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत लाडवा,शाहबाद, पिहोवा, इस्माईलाबाद, थानेसर के आरसी, थानेसर तहसीलदार रीडर, लाडवा तहसीलदार रीडर, कम्पयूटर आप्रेटर, कम्पयूटर सहायक, जिला खंड विकास एवं पंचायत विभाग का रीडर, उपायुक्त कार्यालय का स्टेनो के साथ-साथ अन्य सीटों पर तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाना शामिल है। स्थानांतरण किए गए कर्मचारियों की सूची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है।