Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणानशा तस्करों पर शिकंजा : अफीम सहित दो आरोपियों को पुलिस ने...

नशा तस्करों पर शिकंजा : अफीम सहित दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, ट्रक में लेकर जा रहे थे

कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पुरषोतम कुमार पुत्र प्रताप चन्द वासी ढकाला जिला पटियाला व अनिल कुमार पुत्र मोहन मुखिया वासी बलवाही जिला शिपोल बिहार को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 500 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक ऋषिपाल, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, संजीव कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही देवेन्द्र कुमार की टीम अपराध तलाश मे शनि देव मंदिर के सामने उमरी चौक के पास मौजूद थी।  पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुरुषोतम कुमार पुत्र प्रताप चन्द ट्रक पर ड्राइवरी करता है व अनिल कुमार पुत्र मोहन मुखिया ट्रक पर हेल्पर की नौकरी करता है। जो ये दोनों लुधियाना से अपने ट्रक पीबी-11-सी आर-4285 में सामान लोड करके हरियाणा व पंजाब से बिहार, अगरतला मणिपुर, कोलकाता व झारखंड जाते हैं और सामान लोड करके वापस आते समय ट्रक में अफीम लेकर आते हैं। जो आज भी पुरुषोतम कुमार व अनिल कुमार अपने ट्रक में सामान लोड करके हरियाणा से होते हुए पंजाब में जाएंगे। अगर उमरी चौक पर नाकाबन्दी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो ट्रक में से काफी मात्रा मे अफीम मिल सकती है। सूचना पर पुलिस टीम ने उमरी चौक पर नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी परमजीत सिंह नायब तहसीलदार कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक पीबी-11-सी आर-4285 आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर नाम पता पूछने पर ड्राइवर ने अपना पुरुषोतम कुमार पुत्र प्रताप चन्द वासी ढकाला जिला पटियाला तथा हेल्पर ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र मोहन मुखिया वासी बलवाही जिला शिपोल बिहार बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक रणधीर सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular