Saturday, October 5, 2024
Homeदिल्लीरोहतक में वोटिंग के बीच बवाल ,पूर्व MLA बलराज कुंडू ने हाथापाई...

रोहतक में वोटिंग के बीच बवाल ,पूर्व MLA बलराज कुंडू ने हाथापाई व कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। इस बीच रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र से बवाल हो जाने की खबर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पैतृक गांव मदीना में सुबह कांग्रेस समर्थक व हजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक बलराज कुंडू के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। सूचना पाकर कुंडू गांव में पहुंचे।

इस दौरान आरोप है कि कुछ लोगों ने कुंडू और उनके पीए के कपड़े फाड़ दिए। गांव वालों ने बीच-बचाव कराया ।वहीं सूचना पाकर डीसी अजय कुमार गांव में पहुंचे। उस समय तक दोनों पक्ष जा चुके थे। डीसी ने मौजूद अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि मतदान केंद्र के अंदर भीड़ नहीं होनी चाहिए।

जिसके बाद बलराज कुंडू ने चुनाव आयोग और पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी व उनके पिता आनंद सिंह दांगी ने मदीना गांव में मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया। विरोध करने पर झगड़ा किया। वहीं पुलिस कर्मी खड़े देखते रहे।

बलराज कुंडू द्वारा दर्ज करवाई गयी FIR की कॉपी

Scan 5 Oct 2024 at 9.10 AM
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular