Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणाAgrasen Jayanti : 3 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होंगे महाराजा अग्रसेन...

Agrasen Jayanti : 3 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होंगे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह

Agrasen Jayanti : प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के लिए 25 दिवसीय कार्यक्रम वीरवार से प्रभात फेरी के साथ शुरू हो जाएंगे।

सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर वीरवार को प्रभात फैरी 5 बजे प्रातः महाराजा अग्रसेन द्वार मीनार गेट से खेडेवालान धर्मशाला, शिवपुरी तक, हवन यज्ञ एवं भजन कीर्तन 10 बजे प्रातः महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी फेस -1,पलवल में, रविवार 6 अक्टूबर को हवन यज्ञ 10 बजे प्रातः सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला, दरवार कुंआं, पलवल में जबकि दीपोत्सव 6 बजे सायं स्थान-महाराजा अग्रसेन द्वार मीनार गेट पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया रविवार 13 अक्टूबर रक्तदान शिविर 10 बजे प्रातः स्थान -महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, ओमेक्स सिटी फेस -1 में होगा। गुरुवार 18 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता 10 बजे प्रातः एवं  मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता 11 बजे प्रातः महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी फेस -1,में कराई जाएगी।

शनिवार 19 अक्टूबर को पलवल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 10 बजे प्रातः से 1 बजे तक महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, ओमेक्स सिटी में होगा जिसमें ह्रदय, पेट, लीवर, दिमाग, किडनी, कैंसर, सांस, चेस्ट, हड्डी, जोड़, आँख, नाक, कान, गला, स्त्री एवं अन्य सभी रोगों की फ्री जांच अकॉर्ड हॉस्पिटल के नामी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा की जायेगी जबकि बी.पी.,ब्लड शुगर, ईसीजी, होमोग्लोबिन, पीएफटी (फेफड़ों की जांच), बीएमडी (हड्डी जांच) आदि के टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे।

रविवार 27 अक्टूबर को परिवार एवं दीपावली मिलन एवं समापन समारोह  प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के दूसरे चरण के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा तथा नव निर्वाचित विधायकों का नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular