रोहतक। सिंगापुर में ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल एक्सीलैंस डे जो 23-25 सितम्बर तक आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न देशों में आए हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया । उसमें रोहतक की रहने वाली लावण्या जैन अपने स्कूल वन वल्र्ड इंटरनेशनल व्हाईट फिल्ड, बैंगलोर द्वारा पांच बच्चों में चयनित होकर सिंगापुर गई थी। वहां पर इंडिविजुल स्तर पर जुनियर कैटेगरी में सर्वेश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता का अवार्ड अपने नाम किया। लावण्या जैन ने जिरो वेस्टेज पर अपनी प्रजेनटेशन दी और सभी प्रश्नों का सही जवाब देकर अवार्ड प्राप्त किया।
बता दें कि लावण्या जैन इससे पहले भी 4 वर्ष की उम्र में इंडिया बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। 2021 में नैशनल लेवल एबकस चैम्पियनशीप में भी स्पीड रैंक, एकुरेसी रैंक पाई। लावण्या जैन ने 4 साल की उम्र में विभिन्न ब्रांडों के लिए मॉडलिंग की है और रनवे शो भी किए है। लावण्या की उपलब्धी से उसके स्कूल, उसके दादा जगरोशन लाल जैन, दादी मधुबाला जैन, पिता राहुल जैन, माता शालू जैन, भाई कियांश जैन, ताऊ गौरव जैन, चाचा अतुल जैन, विकास जैन आदि गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।