Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाझज्जरHaryana Elections : झज्जर में पोस्टल वोटिंग शुरु, पहले दिन 17 मतदाताओं...

Haryana Elections : झज्जर में पोस्टल वोटिंग शुरु, पहले दिन 17 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

झज्जर जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 66 झज्जर में आवश्यक सेवाओं में जुड़े कर्मचारियों की पोस्टल वोटिंग बुधवार से शुरू हो गई है। लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। फॉर्म 12-डी के द्वारा पोस्टल के माध्यम से मतदान का विकल्प चुनने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी (एवीईएस)यहां पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान कर सकते हैं।

यहां मतदान की सुविधा 25 सितंबर से 27 सितंबर तक रहेगी व सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक पोस्टल वोटिंग की जा सकती है।पोस्टल वोटिंग सेंटर पर पहले दिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े 17 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फॉर्म 12 भरने वाले चुनाव ड्यूटी से संबंधित कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए आगामी 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक नेहरू कॉलेज स्थित कमरा नंबर डी-3 में सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां पोस्टल बैलेट के जरिये इलेक्शन ड्यूटी से संबंधित कर्मचारी मतदान करसकेंगे। फोटो – पोस्टल वोटिंग सेंटर पर मतदान करते हुए कर्मचारी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular