हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी राई की तरफ से “लक्ष्य ओलंपिक 2036 : 7 से 70 पदक तक का सफर ” विषय पर 27 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने बताया की सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी ओलंपिक 2036 में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि सम्मेलन में भारत के सात से 70 पदक के सफर की रूपरेखा तैयार करने की नींव रखी जाएगी। वर्ष 2036 में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को सुबह 10 बजे सम्मेलन का उद्घाटन ओलंपिक स्वर्ण व रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा करेंगे।वहीं, शाम चार बजे प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सम्मेलन का समापन करेंगे।
इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ी, इण्डियन ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारी, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारी और स्पोर्ट्स पर्सन्स, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स, स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स, रेल विभाग के खेल अधिकारी और स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट, केंद्र व राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी और स्पोर्ट्स शिक्षाविद और देश के विभिन्न कोनों से खेल जगत के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
देखिये कुलपति अशोक कुमार द्वारा एक्स पर पोस्ट की गयी वीडियो –
We are glad to announce that we are organising the national conference titled “Goal Olympics 2036: “Roadmap from 7 to 70” The conference will be held on September 27 at the Sports University Rai. The event will be inaugurated by Olympic gold medalist @Neeraj_chopra1 and concluded… pic.twitter.com/cbDQnhVuCg
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 24, 2024
;