Monday, September 23, 2024
Homeदिल्लीNavodaya Vidyalaya Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश...

Navodaya Vidyalaya Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि आज यानी 23 सितंबर 2024 को अंतिम तिथि है। जिसके बाद लास्ट डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए इच्छुक विधार्थीनवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा

बता दें कि जेएनवीएसटी के लिए चयन परीक्षा दो चरणों में होगी। इस एंट्रेंस टेस्ट का पहला चरण 18 जनवरी को और दूसरा चरण 12 अप्रैल 2025 को होगा। जेएनवीएसटी आवेदन फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों को फोटो, माता-पिता और अपने हस्ताक्षर, आधार विवरण, निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। साथ ही अपने वर्तमान स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।

ये विधार्थी कर सकेंगे अप्लाई

बता दें कि जेएनवी क्लास 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जेएनवी कक्षा 6 चयन परीक्षा पास करना जरूरी है.स्टूडेंट ने जिस जिले से क्लास 5 तक पढ़ाई की हो, सिर्फ उसी जिले के जेएनवी में आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

1- जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

2- होमपेज पर नजर आ रहे JNVST 2024 Registration लिंक पर क्लिक करें।

3- रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट लॉगिन करें।

4-आवेदन फॉर्म की हर डिटेल को अच्छी तरह से भरें।

5- वहां मांगे गए सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।

6- आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

7- फ्यूचर रेफरेंस के लिए इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular