रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी पुलिस एक युवक के बैग से 89.5 लाख रुपए बरामद हुए है। पूछताछ में युवक ने कुछ नहीं बताया है कि वह कहां से लाया और कहां पर इस रकम को ले जा रहा था।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई संदीप राठी और सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक युवक जो बैग लिए हुए था वह पुलिस को देखकर भागने लगा तो संदेह होने पर उसे रोका गया। बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले हैं। पुलिस युवक को थाने ले आई जहां नोटों की गिनती की गई।
युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग ने कैश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।