बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में एक छात्र के उस समय होश उड़ गए जब उसके बैंक में अचानक 87.65 करोड़ रुपये आ गए। इतने ज्यादे पैसे देखकर छात्र घबरा गया। उस छात्र ने तुरंत ये बात अपने परिजनों को बताई और ये बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है। वहीं, खाते में इतनी बड़ी रकम आने की बात से सभी हैरान थे, लेकिन कुछ ही समय बाद खाते से पैसे वापस कट गए।
कुछ देर बाद कट गए थे पैसे
दरअसल, ये पूरा मामला सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी का है। यहां रहने वाला सैफ अली का खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है। 12 वर्षीय छात्र स्कूल से आते वक्त एक कैफे पर गया और वहां कैफे चालक से उसका अकाउंट चैक करने को कहा। जब उसके खाते की राशि चेक की गई तो उसमें 87 करोड़ से अधिक रुपये देखकर हैरान हो गए। उसके बाद इसकी जानकारी उस छात्र को दी।
परिजनों को इस बात का पता लगने पर मामले की शिकायत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में की गई। इस सब के बीच करीब पांच घंटे बीत गए। बैंक ने जांच की तो 87.65 करोड़ की रकम वापस जा चुकी थी। बैंक अधिकारियों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है।
पुलिस को साइबर ठगी का शक
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ये मामला साइबर ठगी का लग रहा है। वहीं, इतनी ज्यादा रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियों हरकत में आ गई हैं। बैंक के अन्य खातों की भी जांच की जा रही है।