Manmohan Singh Passes Away : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में 7 दिन के राष्ट्रीय घोषित किया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं राज्य सरकारों ने स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन को वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी। मोदी ने वीडियो मैसेज में कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।
The passing away of Dr. Manmohan Singh Ji is deeply saddening. I extend my condolences to his family and admirers.https://t.co/6YhbaT99dq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता डॉ मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात 9.51 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था ।