Wednesday, January 29, 2025
Homeखेल जगतRohtak News : रोहतक में 22 से 27 नवंबर तक 68 वीं...

Rohtak News : रोहतक में 22 से 27 नवंबर तक 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी अंडर 17 प्रतियोगिता का होगा आयोजन

रोहतक में 22 से 27 नवंबर 2024 तक 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी (लडक़े व लड़कियां) अंडर 17 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इसके सफल आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग दें। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर के हॉकी मैदान में करवाया जाएगा। खिलाडिय़ों के ठहरने, खाने-पीने व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।

नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी अंडर 17 प्रतियोगिता के आयोजन के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। प्रत्येक राज्य से 45 खिलाडिय़ों का दल हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगा। अब तक 32 टीमों द्वारा इस प्रतियोगिता में शामिल होने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी 21 नवंबर को रोहतक पहुंचेंगे, जिनके लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के दृष्टिïगत इन खिलाडिय़ों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को इस प्रतियोगिता के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग इत्यादि द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए वांछित सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन स्थल तथा ठहरने के स्थान पर चिकित्सा अधिकारी सहित एम्बुलेंस तैनात की जाए। पुलिस विभाग द्वारा महिला खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी तैनात किए जाए। नगर निगम द्वारा स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई तथा जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शौचालयों के व्यवस्था की जाए।

आशीष कुमार ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था की जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि टैंकर पूरी तरह साफ हो तथा खिलाडिय़ों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक द्वारा पर्याप्त संख्या में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाए। उन्होंने दादा लख्मी चंद प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लड़कियों के ठहरने के लिए फ्लैट उपलब्ध करवाए जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्किट हाऊस में पर्याप्त कमरे आरक्षित किए जाए।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, डीपीसी रेनू खत्री, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र दहिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular