Bihar Weather Update: बिहार में बीते 24 घंटे में हुई बारिश और व्रजपात ने भारी तबाही मचा दी. आंधी-बारिश और व्रजपात की वजह से गुरुवार को नालंदा, सीवान, सारण, भोजपुर, अरवल, गया, दरभंगा, जमुई और सहरसा समेत 20 जिलों में 61 लोगों की मौत हो गई.
Bihar Weather Update: सबसे अधिक मौत नालंदा में हुई
इनमें सबसे अधिक मौत नालंदा में हुई. पेड़ गिरने की वजह से नालंदा जिले में 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं सीवान में वज्रपात से चार लोगों की मौत हुई. वज्रपात से कुल 23 लोगों की मौत हुई. आंधी और बारिश की वजह से नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में बालमत बिगहा गांव में एक पुल ध्वस्त हो गया. इस पुल के नीचे शरण लिए तीन लोग इसमें दब गए. तीनों लोगों की मौत हो गई.
अरवल में NH 139 पर विशाल पेड़ गिर जाने की वजह से घंटों यातायात बाधित रहा. गया-मानपुर रेलवे ट्रैक पर शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के ट्रैक्शन का तार टूटकर गिर गया. वहीं किऊल-झाझा रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. किसानों को भारी नुकसान हुआ. खेत में खड़ी गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई. आम और लीची को भी काफी नुकसान पहुंचा.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के आसार हैं. पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम और पूर्वी चंपारण में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वहीं गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास और भोजपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का किया ऐलान
प्रदेश में बारिश और व्रजापत की वजह से हुई घटनाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने मृतक के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपए अनुदान देने का निर्देश दिया.