चण्डीगढ। हरियाणा सरकार ने 5 आईएएस एवं 17 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से स्थानांन्तरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए है।
जारी आदेशानुसार टीवीएसएन प्रसादअतिरिक्त मुख्य सचिव को संजीव कौशल मुख्य सचिव की छुट्टी के दौरान अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन प्रर्सनल एण्ड ट्रेनिंग, संसदीय कार्य, निगरानी विभाग और सचिव इंचार्ज प्लान कोर्डिनेशन लगाया गया है।
टी एल सत्यप्रकाश आयुक्त एवम सचिव को उनकी वर्तमान डयूटी के अलावा प्रबंध निदेशक हरियाणा मिनरलर्स लिमिटेड नई दिल्ली लगाया गया है।
रमेश चन्द्र बिढान आयुक्त गुरुग्राम मण्डल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
डा. ब्रहमजीत सिंह रांगी आईएएस को वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त पलवल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
प्रदीप सिंह आईएएस को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त नूंह का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
अनुराग ढालिया एचसीएस को सचिव कम मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्कर्ष सोसायटी नियुक्त किया गया है।
विवेक कालिया एचसीएस को ओएसडी मुख्यमंत्री जन संवाद, अतिरिक्त निदेशक सूचना, जन सम्पर्क तथा भाषा विभाग, अतिरिक्त निदेशक कला एवं संस्कृति का कार्यभार सौंपा गया है।
नरेन्द्र पाल मलिक एचसीएस को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पानीपत लगाया गया है।
जितेन्द्र कुमार-II एचसीएस को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मानेसर लगाया गया है।
विजय सिंह एचसीएस को अपनी वर्तमान डयूटी के अलावा संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक लगाया गया है।
वकील अहमद एचसीएस को प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल कैथल एवं महाप्रबंधक हैफेड सुगर मिल असंध लगाया गया है।
मनोज कुमार-II एचसीएस को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) तोशाम लगाया गया है।
अशवीर सिंह एचसीएस को सीईओ जिला परिषद भिवानी एवं सीईओ डीआरडीए भिवानी लगाया गया है।
नवदीप सिंह एचसीएस को संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग लगाया गया है।
जय प्रकाश एचसीएस को सब डिविजनल आॅफिसर (सिविल) रादौर लगाया गया है।
रेणूका एचसीएस को संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोनीपत लगाया गया है।
चन्द्रकांत कटारिया एचसीएस को संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता लगाया गया है।
ज्योति नागपाल एचसीएस को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) हिपा, गुरूग्राम लगाया गया है।
सपना यादव एचसीएस को डिप्टी सीईओ गुरूग्राम मैट्रोपोलिटन विकास अथोरर्टी गुरूग्राम लगाया गया है।
रितु बंसीवाल एचसीएस को ओएसडी, कार्यालय आयुक्त फरीदाबाद डिविजन लगाया गया है।
अंकित कुमार-II एचसीएस को नगराधीश रोहतक लगाया गया है।
शुभम एचसीएस को नगराधीश करनाल लगाया गया है।