Tuesday, April 15, 2025
Homeबिहारपटना के मरीन ड्राइव में बनाए जायेंगे 5 बड़े पार्क

पटना के मरीन ड्राइव में बनाए जायेंगे 5 बड़े पार्क

Patna Marine Drive: पटना के मरीन ड्राइव में पांच बड़े पार्क बनायें जायेंगे. इससे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर दवाब कम पड़ेगा. इस बात की जानकारी खुद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसकी संभावनाओं तलाशने को कहा है. डिप्टी सीएम ने सड़क निर्माण योजना में दोहराव से बचने के लिए बेहतर तालमेल पर बनाये रखने पर जोर दिया.

Patna Marine Drive:  गांधी मैदान पर दवाब होगा कम 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में गांधी मैदान पर दबाव कम करने के लिए जेपी गंगा पथ क्षेत्र में पांच बड़े पार्क विकसित किये जाएंगे. इन पार्कों में सुबह की सैर के साथ साथ खेल, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी. इसके लिए नगर विकास विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को भूमि की सम्भावना तलाशने का निर्देश दिया गया है. पटना जिला मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक में “मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना” की प्रगति पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पटना में तेज विकास के साथ नये मैदान विकसित करने की जरूरत है, ताकि लोगों को गांधी मैदान के विकल्प मिल सकें.

किसी योजना को लागू करने में दोहराव से बचें

पटना जिला के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों की इस समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने इस बात जोर दिया कि सड़क, भवन निर्माण या विकास की किसी योजना को लागू करने में दोहराव ( ड्युप्लीकेसी) से बचा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ही काम को दो एजेंसियों से या बार-बार कराने से संसाधन और समय की बर्बादी होती है. विभागों के बीच बेहतर तालमेल करके बहुत-कुछ बचाया जा सकता है. दोहराव से बचने के लिए नगर निकाय उस योजना को अपनी योजना में शामिल नहीं करे, जिसकी अनुशंसा कोई माननीय विधायक पहले कर चुके हैं.

300 मीटर तक सड़क बढ़ाने की मंजूरी

डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत यदि कोई सड़क मुख्य सड़क से 300 मीटर तक की छूट रही हो, तो उसमें विस्तार किया जाएगा, ताकि सड़क सम्पर्क पूरा हो. सम्राट चौधरी ने कहा कि समग्र शहरी विकास योजना में सड़क के साथ नाला भी बनना चाहिए. जब सड़क-नाला निर्माण की योजनायें पूरी तरह स्पष्ट ( चिन्हित) हों, तभी इस अप्रैल में योजना का शिलान्यास कार्यक्रम रखा जाएगा. समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र और विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी अपने विचार रखे.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular