Saturday, October 5, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाबेस्ट मदर" अवॉर्ड से 444 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित, 15 जुलाई...

बेस्ट मदर” अवॉर्ड से 444 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित, 15 जुलाई को अम्बाला में राज्य स्तरीय समारोह

15 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय समारोह में आयोजित किया जायेगा। जिसमें बेस्ट मदर” अवॉर्ड से 444 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित किया जाएगा।ये जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने दी।

उन्होंने बताया कि “बेस्ट मदर” अवॉर्ड के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली महिला को 4 हजार , द्वितीय स्थान पर 3 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 2 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महिलाओं के प्रति अपनी ओर से विशेष सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि एक आम कहावत है कि, “भगवान हर जगह शारीरिक रूप से मौजूद नहीं रह सकते, इसलिए उन्होंने माँ को बनाया है”। माँ ही है जो अपने प्यार और देखभाल से बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने, बच्चे का स्वस्थ पालन-पोषण करने, बच्चे के छिपे हुए गुणों और प्रतिभाओं को कुशलता से सामने लाकर उसके जीवन को आकार देने के साथ -साथ बच्चे को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि समाज में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी का एक बड़ा हिस्सा भी महिला अर्थात माता को दिया जाता है, लेकिन उसकी मूक भूमिका और जिम्मेदारी को शायद ही कभी सराहा जाता है।

असीम गोयल ने कहा कि वैसे तो सभी माँ श्रेष्ठ होती हैं , लेकिन जो महिला अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल करके उसको स्वस्थ एवं हृष्ट-पुष्ट रखती है उनको महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से “बेस्ट मदर” अवार्ड से सम्मानित करने की परम्परा चली आ रही है। इस प्रकार के आयोजन से दूसरी महिलाओं को प्रेरणा भी मिलती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular