Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 4 दिवसीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, पहले दिन बच्चों...

रोहतक में 4 दिवसीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, पहले दिन बच्चों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

- Advertisment -

- उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है प्रतियोगिताएं- 20 अक्तूबर को सम्पन्न होगी प्रतियोगिताएं

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में जिलास्तर पर 4 दिवसीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इसका आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने दीप प्रज्वलन से किया। अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने कहा कि परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए अनेक गतिविधियां करवाई जा रही है तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को तराशा जायेगा।

दीप प्रवज्जलित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार

उन्होंने सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आज द्वितीय समूह में दीया/कैंडल डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, क्लासिक सोलो डांस, सोलो सोंग, क्विज कंपटीशन, बेस्ट ड्रामेबाज, क्लेम मॉडलिंग और हैंडराइटिंग हिंदी और इंग्लिश की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर 20 अक्तूबर तथा मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं 26 से 30 अक्तूबर तक बाल भवन के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका अशोक कुमार शर्मा, संदीप फौगाट, अनूप कुमार, जसवंती रानी, इसवंती रानी, प्रभा सिवाच, नितिन कुमार, उपासना व मनीषा ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर परिषद की कार्यक्रम अधिकारी नीलम दलाल सहित बाल भवन के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह रहे परिणाम

दूसरे समूह की देशभक्ति समूहगान में आरपीएस इन्टरनेशनल स्कूल प्रथम, एमडीएन पब्लिक स्कूल द्वितीय, मॉडल स्कूल तथा विद्या श्री स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। द सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। एकल नृत्य में एमडीएन पब्लिक स्कूल की टीया प्रथम, बाबा बंदासिंह बहादुर विद्यालय के ज्ञानदीप द्वितीय, मॉडल स्कूल पर्व तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार के लिए पठानिया पब्लिक स्कूल के दीपांशु का चयन किया गया। बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल मैत्री प्रथम, जॉन वेस्ले कॉन्वेंट स्कूल की अनुष्का द्वितीय, अगस्त्य इन्टरनेशनल स्कूल रूहानी तृतीय तथा नेहरू मॉडल स्कूल सांपला की वैष्णवीं चौथे स्थान पर रही।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular