Thursday, May 15, 2025
Homeदेशचारधाम यात्रा के लिए 150 से अधिक देशों के 31581 लोगों ने...

चारधाम यात्रा के लिए 150 से अधिक देशों के 31581 लोगों ने करवाया पंजीकरण

Chardham 2025: चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इस यात्रा के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग आने के लिए उत्साहित हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आकंडा 28 लाख से पार जा चुका है. 150 से अधिक देशों के 31581 लोग अब तक पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें यूएसए, नेपाल, मलेशिया यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा के अलावा अन्य देशों के लोग शामिल हैं.

Chardham 2025:  नेपाल से 5728 यात्रियों ने कराया पंजीकरण 

उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में स्थित चारधाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ-साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. नेपाल से अब तक 5728 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं.

150 से अधिक देशों के श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने जानकारी दी कि  चारधाम यात्रा में आने के लिए दुनिया के हर देश से लोग पंजीकरण कर रहे हैं. इनमें यूएसए से 5864, यूके से 1559, माॅरिशस से 837, इंडोनेशिया से 327, कनाडा से 888, आस्ट्रेलिया से 1259 समेत 150 से अधिक देशों के श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं.

विदेशों से चारधाम के लिए पंजीकरण करवाने वालों की संख्या 

धाम              पंजीकरण
केदारनाथ         11576
बदरीनाथ          9320
गंगोत्री              5542
यमुनोत्री            4869
हेमकुंड साहिब  274

7 लाख से अधिक लोग कर चुके हैं दर्शन 

30 अप्रैल 2025 से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. आपको बता दें कि 14 मई तक चारधाम में 7.18 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्लॉट उपलब्ध न होने से ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है. हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर, विकासनगर में एक दिन 18 हजार से अधिक पंजीकरण हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कैलाश यात्रा के लिए आज पहला जत्था हुआ रवाना, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा माहौल

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular