Vacancy for Asha workers: बिहार में बहुत जल्द आशा कार्यकताओं की बहाली होने वाली है. इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन महीनों के भीतर राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी.
Vacancy for Asha workers: ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा चयन
बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा. इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी गांव के मुखिया को दी जाएगी. जबकि शहरी क्षेत्रों में होने वाले चयन में स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी. आने वाले तीन महीने के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 9 आशा और शहरी क्षेत्रों के लिए 5 हजार 316 आशा चयनित होंगी.
तीन महीनों में होगी बहाली
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीन महीनों के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 9 आशा एवं शहरी क्षेत्रों के लिए पांच हजार 316 आशा चयनित होंगे. साथ ही एक हजार 50आशा फैसिलिटेटर का भी चयन किया जायेगा. आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्तर पर प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल की सेवा कार्य करती हैं. श्री पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को चयन की पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार विभागीय बहालियों की प्रक्रिया जारी है.
इन पदों पर होगी बहाली
अब तक विभिन्न पदों के लिए 35 हजार 383 पदों के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा चुका है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर एवं आयुष चिकित्सकों सहित अन्य बहालियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. राज्य के अस्पतालों में दी जा रही डायलिसिस, इमरजेंसी केयर, पैथोलॉजी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन जानकारी ली.