सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले के कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र राम कुमार वासी फ़तहुपुर जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जयपाल पुत्र जीतू राम वासी कुंजपुरा जिला करनाल ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि साल 2022 को वह कुरुक्षेत्र एक शादी में आया था। शादी में उस मुलाकात गुरचरण सिंह से हुई। जिसने बताया था कि उसकी सरकार में उच्च अधिकारियों से अच्छे सम्बंध है उसने कई लड़कों की पुलिस व अन्य विभाग में सरकारी नौकरी लगवाई हुई। वह उसके लड़कों की सरकारी नौकरी लगवा देगा, वह उसकी बातों में आ गया। इसके बाद उसने उसकी बात राजेश कुमार शर्मा से कराई। जिसने कहा कि वह हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन बोर्ड चंडीगढ़ में क्लर्क कार्यरत है। वह उसके लड़के को पीडब्ल्यूडी विभाग करनाल में पंचायत सचिव के पद पर सरकारी नौकरी लगवा देगा। जिसके लिए 5 लाख रुपये देने होंगे। मार्च 2023 में 50 हजार नकद व सभी कागजात दे दिये। उसके 10 दिन बाद 2 लाख व उसके लगभग 10 दिन बाद करीब 3 लाख नकद दिए। जिसने कहा कि वह उसके लड़के की नौकरी एक महीने के अंदर लगवा देगा। करीब 10 दिन बाद राजेश ने फोन पर उसको कहा कि उसके परिवार या नजदीकियों में कोई और लडके या लडकियो है तो वैकेंसी खाली है तो उनकी भी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा उसकी सीएम हाउस में सीधी बातचीत है तो उसने अपने दो अन्य लड़कों के नाम के साथ 10 लाख रुपए नकद दे दिए। उसने कहा की उसके लडके को कल्पना चावला मैडिकल कालेज, करनाल मे फार्मासिस्ट के पद पर व सन्नी को पीडब्ल्यूडी विभाग, करनाल में क्लर्क के पद पर सरकारी नौकरी में लगवा दूगा। करीब 1 महीने बाद तीनों लडको की पुलिस वैरीफिकेशन व ज्वाइनिंग लेटर दे दिए । इसके बाद उसने कहा कि अगर आपके या आपके रिश्तेदारों आदि के और बच्चे है तो हम उनको भी सरकारी नौकरी लगवा देंगे। इसी प्रकार उन्होंने अन्य करीब 22 व्यक्तियों व औरतों के भी पुलिस वैरीफिकेशन व ज्वाइनिंग लैटर डायरेक्टर के हस्ताक्षर सहित व्हटसऐप के माध्यम से भेजे जिस पर हरियाणा सरकार की मोहर लगी हुई थी व कहा कि इनकी ज्वाइनिंग कुछ समय बाद हो जाएगी।
बाद में पता चला कि उपरोक्त सभी पुलिस वैरीफिकेशन व ज्वाइनिंग लैटर फर्जी व बोगस है। उपरोक्त व्यक्तियो को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर सुनियोजित तरीके से जालसाली, धोखाधडी, ठग्गी करके एक करोड पच्चीय लाख रुपए की ठगी व धोखाधड़ी कर ली है। अब पैसे वापस मांगने पर झूठे फौजदारी केसों में फसाने व जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी दी गई।
30 अगस्त 2024 को प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक शमशेर सिंह व महेंद्र सिंह की टीम ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देने के नाम पर देने के नाम पर करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरचरण सिंह पुत्र राम कुमार वासी फ़तहुपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को 31 अगस्त को अदालत में पेश करके 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान धोखाधड़ी में लिए गये पैसे में से 1 लाख पुलिस को बरामद करवा दिए व मामले के मुख्य आरोपी राजेश पुत्र देवदत्त शर्मा वासी भगवान पुर कालोनी जिला कुरुक्षेत्र की तलाश जारी है। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।