Sunday, May 19, 2024
Homeदेशसरकार ने 22 ऐप्स और वेबसाइट को किया बैन, इस सूची में...

सरकार ने 22 ऐप्स और वेबसाइट को किया बैन, इस सूची में महादेव ऐप भी शामिल

- Advertisment -
- Advertisment -

22 Illegal Betting Apps Ban:केंद्र सरकार ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए महादेव बुक ऑनलाइन समेत कुल 22 ऐप्स को बैन कर दिया। बैन किए गए ऐप्स और वेबसाइट्स में अवैध सट्टेबाजी, जुआ ऐप्स और वेबसाइट्स है। ईडी की ओर से की गई कार्रवाही के बाद केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव सट्टेबाजी ऐप और 21 अन्य ऐप्स और वेबसाइटों के संचालन को अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया। सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अनुरोध पर इन ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। आईटी मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के सरगनाओं पर छापे के बाद हुई, जिसमें ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ।

महादेव ऐप को बैन करने पर विवाद क्यों 

इन 22 ऐप्स और वेबसाइट में महादेव ऐप भी शामिल है जिसे सरकार ने बैन किया है। महादेव ऐप को बैन करने पर विवाद जारी है। इस ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ईडी लंबे वक्त से जांच कर रही है। इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार चाहती, तो वो खुद इन ऐप्स को बैन कर देती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने का पावर है, लेकिन उनकी ओर से ऐसा नहीं किया गया। साथ ही इन ऐप्स को बैन करने की भी मांग नहीं की गई, जबकि इन ऐप्स के खिलाफ बीते डेढ़ साल से जांच कर चल रही है। ऐसे में महादेव ऐप बैन को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि इसी साल सिंतबर के महीने में ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। जांच एजेंसी ने उस वक्त आरोप लगाया था कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कंपनी दुबई से चलाई जा रही थी और हर महीने ऑनलाइन जुए से 450 करोड़ रुपये कमाए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप-अमेजन से क्यों नाराज हुए जियो-एयरटेल

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular