रोहतक : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए 11 सितंबर को जिला की चारों विधानसभाओं के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि महम-60 विधानसभा के लिए 11 सितंबर को 5 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए, जिनमें कांग्रेस से प्रत्याशी बलराम दांगी व कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी धर्मपत्नी अन्नू, निर्दलीय प्रत्याशी रोहताश, बलबीर सिंह एवं कृष्ण शामिल है। गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के लिए 11 सितंबर को 4 नामांकन पत्र दाखिल किये गए। इनमें कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा 3 नामांकन पत्र तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी धर्मपत्नी आशा हुड्डा का नामांकन पत्र शामिल है।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि रोहतक-62 विधानसभा के लिए 11 सितंबर को 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। कांग्रेस के प्रत्याशी बीबी बत्तरा ने 2 नामांकन पत्र तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी धर्मपत्नी नीलम बत्तरा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह, आजाद प्रत्याशी नवदीप सिंह रमण तथा जितेंद्र ने नामांकन पत्र दाखिल किये। कलानौर-63 विधानसभा के लिए 11 सितंबर को 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इन प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेनू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी शकुंतला देवी तथा उनके कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अंकुश, आईएलडी-बीएसपी की प्रत्याशी पूनम एवं आजाद उम्मीदवार विनोद शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। निर्धारित अवधि तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की 13 सितंबर को जांच की जाएगी। तथा 16 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापिस ले सकेेंगे। आगामी 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होगा तथा 8 अक्तूबर 2024 को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किये जाएंगे।