Tuesday, March 18, 2025
Homeदेशसोनीपत में 150 बिस्तर का ESIC Hospital बनेगा, केन्द्र सरकार को भेजा...

सोनीपत में 150 बिस्तर का ESIC Hospital बनेगा, केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

चण्डीगढ : हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बताया कि सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल (ESIC Hospital) स्थापित करने के लिए 6 एकड भूमि को चिन्हित किया गया है और इसकी की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यहां पर एक बेहतरीन अस्पताल बनाकर दिया जा सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि श्रम विभाग में अनिल विज नाम का हाई स्पीड इंजन लग गया है और जो भी कार्य है उन्हें तेजी से पूरा करने की कोशिश की जाएगी। विज मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई. औषधालय, कुंडली किराए के परिसर में पहले से ही संचालित है और यह सही है कि वर्तमान में यह औषधालय किराए पर संचालित है और राज्य में ऐसे 50 औषधालय किराए पर संचाजित किए जा रहे हैं लेकिन कल ही बजट में बताया गया है कि हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण और एचएसआईआईडीसी में रियायती दरों पर जमीन इन औषधालय को स्थापित करने के लिए मिलेगी और जैसे ही ये जमीन मिलेगी तो इन औषधायलों को स्थानातंरित किया जाएगा।

विज ने बताया कि कुंडली में संचालित किए जा रहे औषधालय के लिए सेक्टर 58 में 1.23 एकड भूमि को चिन्हित कर लिया गया है और इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular