Friday, May 23, 2025
Homeदेशमध्यप्रदेश के 11 किले और महलों को बदला जाएगा हेरिटेज होटल में

मध्यप्रदेश के 11 किले और महलों को बदला जाएगा हेरिटेज होटल में

Heritage Hotels MP: मध्यप्रदेश की धरती अपने किलों और महलों के लिए मशहूर है. यहां पर कई बड़े-बड़े किले और महल हैं लेकिन कई किलों और महलों की ठीक तरह से देखभाल नहीं हो पा रही है. इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश के 11 किलों और महलों को हेरिटेज होटल में बदल दिया जाएगा. इन महलों में पर्यटकों की मेहमानवाजी होगी और उन्हें राजसी ठाठ-बाठ से रहने का एहसास मिल सकेगा. सरकार का मानना है कि इससे न केवल पुराना वैभव लौटेगा बल्कि इन महलों से लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Heritage Hotels MP: इन किलों और महलों को बदला जाएगा हेरिटेज होटलों में 

ताजमहल पैलेस, भोपाल- साल 1871–1884 के दौरान भोपाल का ताजमहल पैलेस का निर्माण किया गया था. इसे राजा महल के नाम से भी जाना जाता है, इसे हेरिटेज होटल बनाने की योजना है. जिस पर करीब 50 करोड़ का खर्च आएगा, यह एक शानदार जगह है.

राजगढ़ पैलेस, छतरपुर- राजगढ़ पैलेस छतरपुर शहर में स्थित है, यह अपने जमाने की एक शानदार इमारत रही है, 15 करोड़ की लागत से इसे एक लग्जरी होटल में परिवर्तित किया जाना शुरू हो गया है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.

रॉयल होटल, जबलपुर- जबलपुर शुरू से ही अपने महलों और किलों के लिए जाना जाता रहा है. यहां का रॉयल होटल शहर का प्रमुख आर्कषण माना जाता है. यह होटल व्यापारिक और पर्यटन यात्रियों के लिए सुविधाजनक स्थान प्रदान करता है. इसे भी 10.2 करोड़ की लागत से अपडेट किया जाएगा.

गोविंदगढ़ किला, रीवा- रीवा में ‘विश्वनाथ सरोवर’ के पास बना यह किला 1881 में राजा रघुराज सिंह की तरफ से बनवाया गया था. 1881 में राजा रघुराज सिंह द्वारा यह किला अब हेरिटेज होटल में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसमें फिलहाल 20 करोड़ का निवेश हो रहा है.

माधवगढ़ किला,सतना- सतना जिले में स्थित माधवगढ़ किले को 10.1 करोड़ रुपए की लागत से हेरिटेज होटल में बदला जाएगा.

महेंद्रगढ़ भवन, पन्ना- पन्ना शहर में महेंद्रगढ़ भवन को भी हेरिटेज होटल बनाया जाएगा.

इसी तरह रीवा का क्योरिटी किला, धार की लुनेरा सराय, श्योरपुर किला, राजा रानी महल, अशोकनगर सिंघपुर महल और अशोकनगर किला को भी हेरिटेज होटलों में तब्दिल किया जाएगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular