Weather Update : हरियाणा दिल्ली -एनसीआर पर मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। हरियाणा में गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव और पिछले दिनों झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब से आमजन को राहत भी मिली है। वहीं किसानों की टेंशन बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में विशेषकर जिला महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर रोहतक, गुड़गांव फरीदाबाद और एनसीआर पर असर देखने को मिला। यहां 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने अंधड़ के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी और एक दो स्थानों पर गर्ज चमक के साथ ओलावृष्टि हुई।
जबकि वृहस्पतिवार को पहले सिरसा फतेहाबाद हिसार कैथल जींद पानीपत सोनीपत जिलों में बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं अंधड़ की गतिविधियों को दर्ज किया गया। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में बिखराव वाली बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया।
इस मौसम प्रणाली का असर वृहस्पतिवार को रात्रि और 11-12 अप्रैल को भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में देखने को मिलेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बूंदा-बांदी तेज़ गति से हवाएं चलने अंधड़ और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। इस मौसम प्रणाली से सम्पूर्ण इलाके पर लगातार बादलों की आवाजाही बनी हुई है।