Friday, August 29, 2025
Homeहरियाणारोहतकगोल्ड मेडलिस्ट आशिमा अहलावत का रोहतक में हुआ भव्य स्वागत, खाप प्रधानों...

गोल्ड मेडलिस्ट आशिमा अहलावत का रोहतक में हुआ भव्य स्वागत, खाप प्रधानों ने पहनाई पगड़ी

रोहतक : कज़ाकिस्तान से एशियन चैम्पियनशिप जीतकर लौटी आशिमा अहलावत का शुक्रवार को रोहतक पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, समाजसेवियों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने फूल-मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर अनेक खाप प्रधानों ने आशिमा अहलावत को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी गजेंन्द्र फौगाट ने आशिमा अहलावत को सम्मान स्वरूप 1,01,111 (एक लाख एक हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये) का चैक भेंट किया और कहा कि हरियाणा की बेटियां खेलों में निरंतर नया इतिहास रच रही हैं। उन्होंने आशिमा को प्रदेश की युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

उन्होने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार ने हजारों खेल नर्सरियों की स्थापना करके कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मौके पर उनकी मां सुमित्रा अहलावत ने बताया कि आशिमा ने इससे पहले विश्व जूनियर चैपियनशिप में स्वर्ण पदक, वल्र्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कांस्य पदक, कतर विश्व शॉटगन में सिल्वर के साथ-साथ अनेकों अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त किये हैं।

इस मौके पर आशिमा अहलावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह निरंतर मेहनत कर देश-प्रदेश के लिए और भी पदक जीतेंगी। आशिमा को सम्मानित करने के लिये एमडीयू गेट पर छात्र नेता मन्नू कुंडू ने सैकड़ों छात्रों सहित आशिमा का स्वागत किया। गौशाला बेरी के युवाओं ने भी बुके देकर शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल, गठवाला खाप(मालिक) खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक, राठी खाप प्रवक्ता हंसराज राठी, हुड्डा खाप के सचिव के एल हुड्डा, नांगलोई जाट सभा के प्रधान दयानंद देशवाल, सतगामा प्रधान श्रीपाल बालन्द, कादयान खाप प्रधान बिल्लू कादयान समेत अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular