Zomato Name Change : जोमैटो ने अब अपना नाम बदलकर ‘इटर्नल’ रखने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है। जोमैटो के ग्रुप सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने BSE को लिखे एक पत्र में जानकारी दी
Announcement – https://t.co/UN3aL8XuR7
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) February 6, 2025
सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि यह फैसला कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति के तहत लिया गया है। फूड डिलीवरी के लिए अभी भी ‘जोमैटो’ ऐप और ब्रांड वही रहेगा। इटरनल में चार प्रमुख बिजनेस जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल होंगे।