Zakir Hussain Passed Away: विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री की बीच शोक की लहर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 73 वर्षीय जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाज चल रहा था और वहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
बता दें कि जाकिर हुसैन ने तीन ग्रैमी अवॉर्ड ही नहीं जीते थे, बल्कि उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था। जाकिर हुसैन को साल 1990 में संगीत का सर्वोच्च सम्मान यानी ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ भी दिया जा चुका है.
अनुप जलोटा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा जाकिर हुसैन नहीं रहे। उनके निधन पर, “संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान।
Can’t wrap my head around the news. I’m in pain. Sending love and strength to all his admirers during this difficult time. May we find comfort in his legacy and the joy he brought to our lives. 🙏💔#zakirhussain #RIP pic.twitter.com/eF79mMDw0a
— Anup Jalota (@anupjalota) December 15, 2024