भिवानी के हनुमान गेट रेलवे फाटक के नजदीक स्थित कवि सूरजभान अजायब कॉलोनी निवासी युवराज भारत ने सब जूनियर हरियाणा स्टेट वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। युवराज के स्वर्ण पदक जीतने पर खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है तथा उनका कहना है कि युवराज के भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए पदक विजेता खिलाड़ी युवराज के पिता व कोच भारत सूरजभान ने बताया कि सब जूनियर हरियाणा स्टेट वुशु चैंपियनशिप 15 से 17 नवंबर तक नरवाना में आयोजित हुई थी। जिसमें युवराज भारत ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही युवराज ने एक से 6 दिसंबर को पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल युवराज रोहतक में महम-हिसार रोड़ पर स्थित कवि सूरजभान वूशु स्पोर्ट्स अकेडमी में अभ्यास करता है। उन्होंने बताया कि युवराज भारत एक होनहार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जो कि वल्र्ड वुशु चैंपियनशिप बुरनाई में ब्रांज मैडल जीतने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनेक मैडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि अब युवराज राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए पसीना बहा रहा है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि युवराज इस प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर जिला व प्रदेश का नाम देश भर में रोशन करने का काम करेगा।