Saturday, January 17, 2026
Homeहरियाणारेवाड़ी में जमीनी विवाद में युवक को गोली मारी, इलाके में सनसनी

रेवाड़ी में जमीनी विवाद में युवक को गोली मारी, इलाके में सनसनी

रेवाड़ी के भवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार दोपहर एक युवक को गाेली मारने का मामला सामने आया है। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार,  30 वर्षीय मनीष के परिवार के गांव में ही रहने वाले उसके रिश्तेदारों के साथ एक प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। मनीष अपने दोस्तों के पास गांव से बाहर हुक्का पीने के लिए गया था। इसी दाैरान रविंद्र, राजू और दीपक ने वहां जाकर मनीष पर फायरिंग शुरू कर दी। तीन-चार गोलियां चलाई गई, जिनमें से एक गोली उसके पैर में लगी। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

वहीं के घटना के बाद वहां बैठे लोगों में सनसनी मच गई। और युवक को लोगों और उसके परिजन आनन फानन में इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने घायल मनीष के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular