Thursday, August 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में संदिग्ध हालात में युवक की मौत , प्लाट में मिला...

रोहतक में संदिग्ध हालात में युवक की मौत , प्लाट में मिला शव

रोहतक के मोखरा में मंगलवार शाम को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी । मृतक युवक का शव परिजनों को गली-सड़ी अवस्था में एक प्लाट में पड़ा हुआ मिला।वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मोखरा निवासी बलजीत ने बताया कि उसको दो बच्चे हैं, एक बेटा व एक बेटी। उसका बेटा करीब 23 वर्षीय साहिल है। साहिल 9 अगस्त को कोर्ट में तारिख पर गया था। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद उसका बेटा गांव के ही एक युवक के साथ घर आया था। जिसके बाद दोनों साथ में घर से बहार गए थे।

बाद में शाम को उसके बेटे साहिल का शव आरोपी युवक के प्लाट में मिला है। मृतक के पिता ने पुलिस से युवक के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी से कार्रवाई करने की अपील की। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular