Wednesday, January 1, 2025
Homeहरियाणामां के लिए लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी, प्रेमिका से की चैटिंग, फिर उठाया...

मां के लिए लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी, प्रेमिका से की चैटिंग, फिर उठाया दिल दहला देने वाला कदम

हरियाणा के पानीपत में स्थित ज्योति कॉलोनी में 19 वर्षीय युवक अनुराग ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना से पहले अनुराग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के एक गाने को इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाकर अपनी मां से माफी मांगी थी।

प्रेमिका को कहा- ये मेरा आखिरी दिन है

इसके बाद अनुराग ने सुसाइड करने से पहले अपनी प्रेमिका सुमन से सोशल मीडिया पर दिनभर और देर रात तक बात की। अनुराग ने सुमन को बताया कि वो टूट चुका है और ये उसका आखिरी दिन है। उसके बाद प्रेमिका उसे मैसेज के जरिए ऐसा न करने की बात कहती रही। हालांकि बाद में युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहीं, उसका बड़ा भाई, जो नाइट शिफ्ट में फैक्ट्री में काम करने गया था, घटना के समय घर पर नहीं था।

परिजनों को सुबह युवक का शव फंदे पर लटका मिला। उसके बाद मामले की जानकारी सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

3-4 दिन से काम पर नहीं गया था अनुराग

पुलिस को जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के शहजानपुर के माहू गांव निवासी रिंकू ने बताया कि उसका चचेरा भाई अनुराग पानीपत में पल्लेदारी करता था। वो बरसत रोड स्थित ज्योति कॉलोनी में रहता था। उसके साथ कई अन्य लोग काम करते थे। अनुराग का भाई चार दिन पहले गांव गया था। अनुराग इसके बाद काम पर नहीं आया।

अनुराग के काम पर न आने का कारण जानने के लिए शनिवार को वो उसके कमरे पर पहुंचा। यहां कमरे का दरवाजा बंद मिला। उसने दरवाजे को हल्का धक्का दिया तो वो खुल गया। उसने देखा तो अनुराग पंखे के हूक पर फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-13-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रमिका की बातें की अनसुनी

पुलिस की जांच में पता चला है कि अनुराग ने आत्महत्या से पहले कई जगह फोन और मैसेज किए हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की स्टोरी लगाई। अपनी प्रेमिका को मैसेज कर बताया कि उसका आज आखिरी दिन है। उसने उसको बताया कि वो आत्महत्या कर लेगा। उसकी प्रेमिका ने उसको मना भी किया लेकिन उसने बाते अनसुनी कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular