रोहतक : केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आदेशानुसार व उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की हिदायतों अनुसार युवा विकसित भारत युवा संसद में प्रतिभागिता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देने का अवसर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए युवा विकसित भारत युवा संसद इवेंट के तहत माय भारत पोर्टल पर एक देश एक चुनाव- विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करना विषय पर आगामी 9 मार्च तक एक मिनट के वीडियो में अपने विचार अपलोड कर सकते है। इसके लिए 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि रोहतक नोडल जिला के तहत रोहतक व झज्जर के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर विकसित भारत युवा संसद जिला रोहतक इवेंट के तहत विकसित भारत के उनके लिए मायने विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके पश्चात जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित 150 प्रतिभागियों को जिला स्तर की विकसित भारत युवा संसद में प्रतिभागिता करने का अवसर मिलेगा।
जिला स्तर से चयनित 10 युवा राज्य स्तर युवा संसद के लिए भेजे जाएंगे व राज्य स्तर से तीन चयनित युवा राष्ट्रीय स्तर की विकसित भारत युवा संसद में मंच पर अपने विचार रखेंगे। माय भारत पोर्टल पर युवा अपना वीडियो 9 मार्च तक अपलोड कर सकेंगे। ज्यादा से ज्यादा युवा इस इवेंट में भाग लें। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।