Saturday, May 3, 2025
Homeदिल्लीफ्लाइट और ट्रेन से भी वक्त में आपका पार्सल बिहार से पहुंचेगा...

फ्लाइट और ट्रेन से भी वक्त में आपका पार्सल बिहार से पहुंचेगा नई दिल्ली

bihar postal service: भारतीय डाक विभाग ने नई दिल्ली के लिए सुविधा में बढ़ोतरी की है. दिल्ली के लिए अब डाक सेवा केवल रेल मार्ग और वायु मार्ग तक ही नहीं सीमित नहीं रही बल्कि इसे सड़क मार्ग से भी जोड़ दिया गया है.

bihar postal service: बिहार डाक सर्किल सड़क मार्ग से भी करेगा पार्सल 

अब नई दिल्ली के लिए बिहार डाक सर्किल सेवा  ट्रेन, हवाई संपर्क के साथ-साथ सड़क मार्ग से भी सीधे रजिस्ट्रर्ड पार्सल को तय समय में सस्ते दर पर डिलीवरी करेगा. नई दिल्ली के लिए वाया प्रयागराज, लखनऊ, बरेली के रास्ते पार्सल भेजे जायेंगे. इसके लिए बिहार डाक सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष एमयू अबदाली ने पटना-नई दिल्ली आरटीएन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया.

बुकिंग के 72 घंटे में नई दिल्ली में पार्सल की होगी डिलीवरी 

वरीय अधीक्षक पीटी प्रमंडल राजदेव प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पटना से दिल्ली वाया प्रयागराज, लखनऊ, बरेली सामग्री भेजे जायेंगे. हर दिन 10 टन कैपिसिटी माल जा सकेंगे. इसमें रजिस्टर्ड पार्सल और बिजनेस पार्सल भेजने की सुविधा होगी.  ग्राहकाें के बल्क सामानों के बुकिंग के 72 घंटे में नई दिल्ली में पार्सल की डिलीवरी की जाएगी. यह स्पीड पोस्ट से भी सस्ता होगा.

सभी प्रमुख शहरों तक डाक विभाग पहुंची बनेगी सुगम 

डाक विभाग की इस सेवा के शुरु होने से पटना से दिल्ली के बीच आने वाले सभी प्रमुख शहरों तक डाक विभाग की पहुंच सुगम बनेगी. यह आरटीएन सेवा ग्राहकों द्वारा प्रयागराज, लखनऊ एवं बरेली को भेजे जाने वाले पार्सल को बहुत ही कम समय में पहुंचाने का काम करेगा. ऐसे में डाक को अपने गंतव्य शहर तक अपेक्षाकृत कम समय में पहुंचाया जा सकेगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular