Thursday, December 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक की चाकू मारकर हत्या, घर से फूल लेने के...

रोहतक में युवक की चाकू मारकर हत्या, घर से फूल लेने के लिए निकला था

Rohtak News : रोहतक में बुधवार देर युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान दुर्गा कॉलोनी  निवासी 22 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है।  वह 3 बहनों के इकलौते भाई था।

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली से फूल लाने के लिए घर से निकला था। साेनीपत स्टैंड के पास  युवकों ने घेर उसे घेर लिया। आरोपियों ने पहले गोली मारने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चलने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए और मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात की सूचना पर अंकित के परिजन मौके पर पहुंचे और उसको पीजीआई में लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने घटना की  सूचना डायल 112 पर दी।  सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।

RELATED NEWS

Most Popular