Sunday, January 26, 2025
HomeहरियाणाMurder : बहादुरगढ़ में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने युवक की बेरहमी...

Murder : बहादुरगढ़ में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने युवक की बेरहमी से हत्या

Murder in Bahadurgarh : हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के सिर पर पत्थर से कई वार किए गए है।

जानकारी के अनुसार, यह वारदात बहादुरगढ़ सिटी थाने से महज 50 मीटर दूरी  पर दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बिल्कुल सामने हुई है। वारदात का पता बुधवार सुबह चला। जब लोग अपने घरों से बाहर निकले। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। ताकि इस वारदात से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा सके। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस सामान्य अस्पताल भिजवाया है।

मृतक के हाथ की हथेली पर एक मोबाइल नंबर भी अंकित है। जिसके कुछ अंक मिटे हुए हैं। इतना ही नहीं हाथ की उंगलियों पर अंग्रेजी के अलग-अलग अल्फाबेट्स लिखे हुए हैं। जिन पर आर ए वी आई एम ओ एन ई अंकित है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular