Wednesday, March 12, 2025
Homeटेक्नोलॉजीजियो के 100 रुपए के रिचार्ज प्लान में मिलेंगे तगड़े बेनिफिट

जियो के 100 रुपए के रिचार्ज प्लान में मिलेंगे तगड़े बेनिफिट

Jio Prepaid Plan: जियो की ओर से 100 रुपए में नया प्रीपेड प्लान लागू किया गया है. इस प्लान में  90 द‍िनों के ल‍िए Jio Hotstar का सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल रहा है और साथ ही 5GB डेटा भी म‍िल रहा है. डेटा खत्म होने पर स्पीड 64kbps हो जाएगी. इस प्लान के जरिए आप स्‍मार्ट टीवी या फिर अपने स्‍मार्टफोन पर 1080p र‍िजोल्‍यूशन तक Jio Hotstar की स्‍ट्रीमि‍ंग देख सकते हैं.

Jio Prepaid Plan: सिर्फ डेटा ओनली प्लान 

जियो का ये 100 रुपए का रिचार्ज प्लान केवल डेटा ओनली प्लान है. इस प्लान में आपको sms और कॉलिंग की सेवा उपब्लध नहीं होगी. ये प्लान उन लोगों के लिए है जिन्हें स्ट्रीमिंग के लिए डेटा की आवश्यकता होती है. यूजर इसे बेस प्‍लान के साथ कंबाइन कर सकते हैं.

ये प्लान मुख्य रुप से Jio Hotstar सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए है, ज‍िसमें यूजर मूवी,  TV शो, लाइव स्‍पोर्ट्स जैसे क‍ि IPL 2025 आद‍ि देख सकते हैं. 100 रुपये का प्‍लान, उन यूजर्स के ल‍िए एक बजट ऑप्‍शन है जो बड़ी स्‍क्रीन पर कंटेंट देखना चाहते हैं.

जियो के ये प्लान भी हैं बेहतर 

Jio Hotstar  का ऐड-सपोर्टेड प्लान 149 रुपये प्रति महीने से शुरु होता है. यह 720p रिजॉल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. टॉप-एंड जियोहॉटस्टार प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति महीने और 1,499 रुपये 365 दिनों के लिए है. कंपनी का दावा है कि इसमें लगभग 300,000 घंटे की फिल्में, शो, एनीमे और डॉक्यूमेंट्रीज के साथ-साथ लाइव स्पोर्ट्स कवरेज भी शामिल है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular