Gmail : गूगल की ओर से यह घोषणा की गई है कि जीमेल में स्मार्ट AI पावर्ड सर्च फीचर पेश कर रहा है. इस फीचर की सहायता से यूजर को सबसे ज्यादा रिलिवेंट ईमेल जल्दी से जल्दी खोजने में मदद मिलेगी. इससे किसी भी ईमेल को सर्च करना आसान हो जाएगा.
Gmail के सर्च रिजल्ट होंगे बेहतर
जानकारों का मानना है कि AI अपग्रेड की सहायता से अब जीमेल के सर्च रिजल्ट बेहतर हो पायेंगे. इससे यूजर्स को किसी भी ईमेल सर्च करने में ज्यादा टाइम खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि नई अपडेट में कीवर्ड पर बेस्ड क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में ईमेल दिखाने की बजाय सबसे ज्यादा क्लिक किए गए और फ्रीक्वैंट कॉन्टैक्ट आदि के ईमेल ऊपर दिखाए जायेंगे. अब इनबॉक्स में रिसेंट की जगह उन ईमेल को सबसे ऊपर दिखाया जाएगा, जो AI को लगता है कि आपके लिए सबसे जरूरी है.
यूजर के पास होगा कंट्रोल
गूगल इस फीचर का पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में देगी. यानी यूजर इस फीचर को ऑन या ऑफ कर पायेंगे. साथ ही उनके हाथ में AI-पावर्ड सर्च इंजन या ट्रेडिशनल सर्च फीचर में से एक चुनने का ऑप्शन होगा. इसके लिए ऐप में एक टॉगल दिया जाएगा. जिस टॉगल की सहायता से यूजर मोस्ट रेलिवेंट या मोस्ट रिसेंट में से एक चुन सकेंगे. कंपनी ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है और कई पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर यह नजर भी आने लगा है. वेब के साथ-साथ एंड्रॉयड और iOS पर जीमेल ऐप में यह फीचर उपलब्ध होना शुरू हो गया है.