Uttarakhand weather: उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Uttarakhand weather: 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवाएं
देहरादून मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली चमकने से साथ बारिश हो सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आशंका जताई गई है.
11 मई तक बारिश की संभावना
खासतौर पर देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश गरज और आकाशीय बिजली चमकने से साथ हो सकती है आने वाले दिनों की बात करें तो 11 मई तक प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में मौसम बदला रहेगा. खासतौर पर पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि, 12 मई से प्रदेशभर के मौसम में सुधार देखने को मिलेगा.